AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 21 March 2017

पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण में बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जायेगी

पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण में बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जायेगी

खण्डवा 21 मार्च, 2017 - राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण में 2 अप्रैल रविवार को जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई जायेगी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि अभियान के द्वितीय चरण में जिले में जन्म से 5 वर्ष तक के 2 लाख 7 हजार 703 बच्चांे को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य है, जिसमें षहरी क्षेत्र के 30 हजार 402 व ग्रामीण क्षेत्र के 1 लाख 77 हजार 201 बच्चंे शामिल है। इसके लिए 1534 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है व बी टाईप बुथ 1217, सी टाईप टीम 317 तथा 38 ट्रांजिट टीम एवं 31 मोबाइल टीम बनाई गई है। अभियान में कुल 3074 वैक्सीनेटर और 146 सुपरवाईजर तैनात किये गये है। 
 जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि अभियान के द्वितीय चरण के लिए जिले व ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता व्दारा अभी से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं से अनुरोध है कि उक्त अभियान में जन्म से 5 वर्ष के सभी बच्चों को अपने-अपने क्षेत्र या गांव में बनाये गये बुथ पर अवश्य भेजे । 

No comments:

Post a Comment