AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 21 March 2017

खेड़ी तालाब से प्रारम्भ किया गया किसानों की भूमी सुधार व तालाब गहरीकरण का कार्य

खेड़ी तालाब से प्रारम्भ किया गया किसानों की भूमी सुधार व तालाब गहरीकरण का कार्य
पूर्व महापौर श्रीमती भावना शाह ने खेडी पहुंचकर किया अभियान का शुभारंभ 

खण्डवा 21 मार्च, 2017 -  जल ही जीवन है और जीवन को कृतिम रूप से उत्पन्न नहीं किया जा सकता है, इसी प्रकार जल को भी हम उत्पन्न नहीं कर सकते है, केवल उसको सहज के उसका संधारण कर सकते है, और यदि जल संग्रहण के साथ साथ किसानांे को उनकी भूमी के लिये उपजाऊ मिट्टी भी उपलब्ध हो जाये तो ये सोने पर सुहागे की तरह है यह बात पूर्व महापौर श्रीमती भावना शाह द्वारा 21 मार्च को खालवा जनपद की ग्राम पंचायत खेड़ी से प्रारम्भ किये गये किसानांे की भूमी सुधार एवं तालाबों के गहरीकरण कार्य के शुभारम्भ अवसर पर कही गयी। यह जानकारी देते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा डॉ. वरदमूर्ति मिश्र द्वारा बताया गया कि भारतीय किसान संघ के साथ जिले में किसानों की भूमी सुधार के तहत जिले में तालाबों की गाद निकासी का कार्य प्रारम्भ किया गया है, साथ ही नवीन तालाबांे का निर्माण भी करवाया जा रहा है।
 ग्राम पंचायत खेड़ी में प्रारम्भ किये गये इस अभियान में किसानांे की विशेष रूची देखने को मिली यहां बडी संख्या में किसान आसपास की ग्राम पंचायतांे से सुबह से ही टेªक्टर ट्राली लेकर खेड़ी तालाब पर पहुंच गये थे। किसानों ने स्वयं के व्यय पर जेसीबी मशीने भी खेड़ी तालाब पर बुलवाई थी, जिससे तालाब की मिट्टी खोद कर ट्रालियांे से उनका परिवहन किया गया। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष श्री धरमचन्द्र  गुर्जर ने कहा कि जिले में प्रारम्भ किया गया यह नवाचार किसानों के अत्यधिक हित में है इस नवाचार के द्वारा उन किसानों को भी उपजाऊ भूमी का लाभ भविष्य में मिलेगा जिनके खेत वर्तमान में बंजर है कई किसान भूमि के बंजर होने के कारण फसल की पैदावार से ऋण भी नहीं चुका पाते है ऐसे किसानांे के लिये यह अवसर वरदान की तरह फलिभूत होगा। ज्ञात हो कि 21 मार्च को जिले में खेडी, डोंगरगांव, खार, कोहदड, छनेरा, गांधवा आदि कुल 15 बडे़ तालाबों पर गाद निकासी का कार्य प्रारम्भ किया सीईओ जिला पंचायत डॉ मिश्र ने बाताया कि जैसे ही किसानांे के खेतों से गेंहु की फसल कट जायेगी और अधिक किसान तालाबों की उपजाउ मिट्टी से उनके खेत का सुधार कर सकेंगे। उन्हांेने कहा कि जिले में अधिक से अधिक किसानांे की भूमी उपजाऊ हो सके इस लक्ष्य के साथ यह कार्य प्रारम्भ किया गया है एवं 30 जून तक 300 तालाबांे के गहरीकरण व 100 नवीन तालाबों के निर्माण के दौरान इस लक्ष्य को प्राप्त करने का पूरा प्रयास किया जायेगा।  

No comments:

Post a Comment