AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 30 March 2017

2 अप्रैल रविवार पल्स पोलियो अभियान द्वितीय चरण की तैयारियां पूर्ण

2 अप्रैल रविवार पल्स पोलियो अभियान द्वितीय चरण की तैयारियां पूर्ण
2 लाख 06 हजार 475 बच्चो को पिलाई जायेगी दवा

खण्डवा 30 मार्च, 2017 - राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण 2 अप्रैल रविवार को जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या व्दारा बताया गया कि अभियान के द्वितीय चरण में जिले में जन्म से 5 वर्ष तक के 2 लाख 6 हजार 475 बच्चांे को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य है, जिसमें षहरी क्षेत्र के 30 हजार 250 व ग्रामीण क्षेत्र के 1 लाख 76 हजार 225 बच्चंे शामिल है। इसके लिए 1534 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है व बी टाईप बुथ 1217, सी टाईप टीम 317 तथा 38 ट्रांजिट टीम एवं 31 मोबाइल टीम बनाई गई है। अभियान में कुल 3074 वैक्सीनेटर और 146 सुपरवाईजर तैनात किये गये है। 
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि अभियान के प्रथम दिवस बुथ पर सुबह 08 बजे से सायं 04 बजे तक बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। इसके लिए जिले मंे पूर्ण तैयारी कर ली गई है, छूटे हुए बच्चांे को व्दितीय एवं तृतीय दिवस 03 एवं 04 अप्रैल 2017 को घर-घर जाकर दवाई पिलाई जायेगी। साथ ही जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं से अनुरोध है कि उक्त अभियान में जन्म से 5 वर्ष के सभी बच्चों को अपने-अपने क्षेत्र या गांव में बनाने गये बुथ पर अवश्य भेजे। 

No comments:

Post a Comment