AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 20 March 2017

दो दिवसीय शौर्यादल का प्रषिक्षण सम्पन्न

दो दिवसीय शौर्यादल का प्रषिक्षण सम्पन्न

खण्डवा 19 मार्च, 2017 -  जिला महिला सषक्तिकरण खण्डवा द्वारा 02 दिवसीय षौर्या दल प्रषिक्षण कार्यक्रम 18 मार्च 2017 से प्रारंभ हुआ है, तत्पष्चात दिनांक 19 मार्च 2017 को अस्पताल परिसर के पास लायंस क्लब खण्डवा में षौर्या दल प्रषिक्षण कार्यषाला का आयोजन जारी रहा, जिसमें नामांकित मास्टर टेªनर्स द्वारा षौर्या दल का प्रषिक्षण षौर्या दल सदस्यों व अन्य लोगों को दिया गया, जिसमें श्री पूनम यादव जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी खण्डवा द्वारा सभी प्रषिक्षणार्थियो को संबोधित किया गया। साथ ही कार्यषाला में श्रीमती पुष्पा कनौजिया, विकासखण्ड महिला सषक्तिकरण अधिकारी छैगावमाखन, श्रीमती पे्रमलता माकल विकासखण्ड महिला सषक्तिकरण अधिकारी खण्डवा ग्रामीण, श्री बृजराज षर्मा संरक्षण अधिकारी, श्री मनोज कुमार दिवाकर सामाजिक कार्यकर्ता, श्री संतोष उपाध्याय, श्री रविन्द्र परिहार व स्टाफ, श्रीमती कविता तिरौले, श्रीमती अनिता सिंह, श्रीमती षिल्पी सहित समस्त मास्टर टेªनर्स, संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व संबंधित समस्त षौर्या दल सदस्य व वन स्टाॅप सेन्टर के काउन्सलर्स इत्यादि उपस्थित हुए, जिसमें षौर्या दल सदस्यों व अन्य संबंधित प्रषिक्षणार्थियांे ने प्रषिक्षण प्राप्त किया तथा उनको प्रषस्ति पत्र भी दिया गया।
      कार्यषाला में श्री गणेष कानाड़े व अन्य ने उषा किरण योजनांतर्गत घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम 2005 कानून की जानकारी दी तथा महिलाओं व बच्चो के विरूद्व होने वाली षारीरिक, मानसिक, भावनात्मक हिंसा को रोकने के कानूनी प्रावधान बताये गये। श्री बृजराज षर्मा, संरक्षण अधिकारी ने किषोर न्याय (बालको की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 व लैगिंक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 से संबंधित जानकारी, बच्चो व महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा घटनाओ, बाल विवाह घटनाओ को कैसे रोका जाए व उसके लिए क्या-क्या किया जाए उसका प्रषिक्षण प्रदाय किया तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम का व्यवस्थापन श्री मनोज कुमार दिवाकर के द्वारा किया गया । 

No comments:

Post a Comment