AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 20 March 2017

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोशनी में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 261 का परीक्षण

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोशनी में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 261 का परीक्षण 

खण्डवा 20 मार्च 2017 - प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना एवं अटल बाल मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास व्दारा आयोजित ‘‘कुपोषण से जंग’’  अभियान के साथ ही आदिवासी विकास खण्ड खालवा क्षेत्र के पलायन करने वाले परिवारों के बच्चों एवं माताओं के परीक्षण हेतु सघन स्वास्थ्य जांच शिविरों एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु कार्यक्रम किये जा रहे है। विकास खण्ड खालवा में 7 स्थानों पर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में वन विभाग, महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति कल्याण विभाग, पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से विशेष स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ब्लाॅक के 167 ग्राामों को कवर किया जावेगा। 
  इसके अन्तर्गत क्लस्टर अनुसार 20 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोशनी में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 128 गर्भवती महिलाएं, 14 किशोरी बालिकाएं व 46 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया, जिसमें 13 हाई रिस्क गर्भवती महिलाएं पाई गई जिसमें एक गर्भवती महिलाओं को ब्लड चढ़ाने के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया। साथ ही 128 गर्भवती महिलाओं की खुन की जांच की गई तथा 6 कुपोषित बच्चों को एन.आर.सी में भर्ती किया जावेगा।  
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोशनी के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से सुपरवाईजर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ताओं अन्य विभाग के मैदानी कार्यकताओं व्दारा गर्भवती महिलाओं, कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर लगाया गया ।  
शिविर में जिला चिकित्सालय के शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. भूषण पांडे, एम.डी.मेडिसीन डाॅ. आशिष मण्डलोई, महिला चिकित्सक डाॅ. दीप्ति गुप्ता, बी.एम.ओ. डाॅ. शैलेन्द्र कटारिया, डाॅ. अंकित गुर्जर और पेरामेडिकल स्टाॅफ में व्दारा सेवायें दी । 
शिविर में जिले से  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एस. अवास्या व मीडिया अधिकारी व्ही.एस.मण्डलोई भी उपस्थ्ति थे । शिविर में उपस्थित महिलाओं व किशोरियों को पोषण आहर, आयरन की गोली की उपयोगिता, स्वच्छता अभियान,  शुद्धपेय जल का उपयोग, दस्त रोग तथा टीकाकरण, परिवार कल्याण व संस्थागत प्रसव आदि की जानकारी दी गई। 

No comments:

Post a Comment