AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 24 March 2017

लापरवाही करने वाले सचिव व रोजगार सहायको के विरूद्ध हुई सख्त कार्यवाही

लापरवाही करने वाले सचिव व रोजगार सहायको के विरूद्ध हुई सख्त कार्यवाही

खण्डवा 24 मार्च, 2017 -  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा डॉ. वरदमूर्ति मिश्र द्वारा 23 मार्च को विभिन्न विकास योजनाओं में सबसे कम प्रगति वाले सचिवों व रोजगार सहायको को समक्ष में उपस्थित कर उनके कार्यो की समिक्षा की गई थी। इस दौरान कार्यो में लापरवाही उजागर होने के कारण 6 सचिवों के वेतन में कटोत्री एवं 2 रोजगार सहायको की संविदा सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। 
सीईओ जिला पंचायत द्वारा इन सचिवो व रोजगार सहायकों से उनकी ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण के लक्ष्य एवं पूर्ति, मनरेगा योजना अंतर्गत लेबर बजट की पूर्ति व श्रमिकांे को प्रदाय रोजगार एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास निर्माण की प्रगति व आवासो के वेरिफिकेशन की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत सेमल्या, राजोरा, आमोदा, डुल्हार, काकरिया, हरसवाडा एवं मछोंडी रैयत की प्रगति असंतोषजनक पाई गई, जिस कारण सीईओ जिला पंचायत खण्डवा डॉ. वरदमूर्ति मिश्र द्वारा ग्राम पंचायत सेमल्या के सचिव शेलेन्द्र पाटीदार एवं ग्राम पंचायत आमोदा के सचिव अभिमन्यु खैरात को माह मार्च में अवैतनिक किये जाने एवं डुल्हार पंचायत सचिव सुरेन्द्र गोलकर, राजौर पंचायत सचिव कैलाश तिरोले, काकरिया पंचायत सचिव सालकराम एवं हरसवाडा पंचायत सचिव उमैरसिंह मण्डलोई को माह मार्च में 15 दिवस अवैतनिक करने के निर्देश दिये गये एवं ग्राम पंचायत मछोंडी रैयत एवं राजौरा के रोजगार सहायको की सविंदा सेवा समाप्ति के निर्देश जारी करने को कहा गया।   

No comments:

Post a Comment