AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 21 March 2017

सिंगोट में आयोजित किया गया पंधाना जनपद का खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेला

सिंगोट में आयोजित किया गया पंधाना जनपद का खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेला

खण्डवा  21 मार्च, 2017 -  जनपद पंचायत पंधाना अंतर्गत खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेला ग्राम पंचायत सिंगोट में 21 मार्च मंगलवार को खण्ड स्तरीय अंत्योदल मेला आयोजित किया गया जिसमें 96 हितग्राहियों को 87 लाख 20 हजार रूपये राशि का लाभ पहुॅुचाया गया। इस दौरान विधायक श्रीमती योगिता बोरकर, खण्डवा महापौर श्री सुभाष कोठारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजपालसिंह तोमर, जिला पंचायत सदस्य श्री अशोक पटेल, श्रीमती चन्दा माईले, जनपद पंधाना अध्यक्ष श्रीमती कंचन तनवे आदि के द्वारा ग्रामीणों को अन्त्योदय का महत्व बताया गया। साथ ही प्रदेश शासन द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनायें किस प्रकार अन्त्योदय के स्पन को साकार कर रही है यह बताया गया। विधायक श्रीमती बोरकर द्वारा कहा गया कि शासन का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिले कोई अपात्र व्यक्ति गलत लाभ न ले सके सभी को शासन की योजनाओं की जानकारी हो इसी उद्देश्य के साथ अन्त्योदय मेले आयोजित किये जा रहे है। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को पुरजोर प्रयास करना चाहिये कि यह आयोजन पूर्णतः सफल हो एवं अधिक से अधिक लोगांे को इसका लाभ मिल सके। महापौर श्री सुभाष कोठारी द्वारा बताया गया कि शासन की मंशा प्रत्येक व्यक्ति को उसकी पात्रता अनुसार लाभ पहुंचाने की है सभी को पक्के मकान मिले, सभी के खेतों में पानी हो और सभी को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके इसी मंशा के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन आधिकारी जिला पंचायत खण्डवा डॉ. वरदमूर्ति मिश्र द्वारा प्रशासकीय अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि ग्रामीण क्षेत्रांे मे पात्र हितग्राहियो को योजनाओं का लाभ समय-सीमा में दिया जाये। अन्त्योदय मेले में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये थे जिनके माध्यम से ग्रामीणांे को शासकीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई।

No comments:

Post a Comment