AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 27 March 2017

गोलखेड़ा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 114 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

गोलखेड़ा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 114 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण 

खण्डवा 25 मार्च, 2017 - जिला प्रशासन व अन्य विभागों के समन्वय से विकास खण्ड खालवा के उपस्वास्थ्य केन्द्र गोलखेड़ा में  25 मार्च को गर्भवती महिलाओं, कुपोषित बच्चेे और किशोरियों के लिए आयोजित विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आई गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 17 गर्भवती महिलाएं, 07 किशोरी बालिकाएं व 12 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया, जिसमें 05 कुपोषित बच्चों को एन.आर.सी में भर्ती के लिए चिन्हाकिंत किया तथा 04 हाईरिस्क गर्भवती महिलाएं पाई गई एवं 17 गर्भवती महिलाओं की खून, एच.आई.व्ही.,शुगर, एल्बुमिन जांच की गई। साथ ही 85 सामान्य मरीजों का उपचार किया गया। शिविर में आई महिलाओं और उनके परिजनों को स्वास्थ्य से संबंधित स्थानीय बोली में स्वास्थ्य योजनाओं संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, स्वच्छता और एनीमिया, आयरन गोली की उपयोगिता व सेवन के साथ ही परिवार कल्याण नियोजन की समझाईश दी गई। 
जिला चिकित्सालय के चिकित्सक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भुषण बांडे, एम.डी.मेडिसीन डॉ. आशिष मण्डलोई, स्त्री रोग डॉ. दीप्ति गुप्ता, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कटारिया, डॉ.एस.के.चौहान, डॉ. दीपक पंचौरे, जिला पब्लिक हेल्थ नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती अनिता शुक्ला और पेरामेडिकल स्टॉफ, बी.ई.ई., एल.एस. तावड़े, बी.सी.एम.दिलीप नांदिया, सुपरवाईजर और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ दारा सेवायें दी गई।

No comments:

Post a Comment