AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 28 March 2017

गेंहू उपार्जन केन्द्र रिछफल में परिवहन की राषि वसूली हेतु

गेंहू उपार्जन केन्द्र रिछफल में परिवहन की राषि वसूली हेतु

खण्डवा 28 मार्च, 2017 -  सेवा सहकारी समिति मर्यादित रिछफल का उपार्जन गेहॅू खरीदी केन्द्र रिछफल द्वारा शासन एवं कलेक्टर खण्डवा द्वारा जारी निर्देषानुसार खरीदी करने के आदेष ( एफएक्यु ) मानक स्तर पर जारी किये गये थे। किन्तु रिछफल खरीदी केन्द्र द्वारा खरीदी के दौरान 1450 कट्टे गेहॅू की खरीदी की गई है। इस खरीदी में 848 कट्टे अमानक स्तर ( नानएफएक्यु ) के पाये जाने से वेयर हाउस अटुटखास द्वारा भण्डारण नहीं करते हुए वापस खरीदी केन्द्र रिछफल में भेजे गये है, जिसका परिवहन आने लाने का कुल राषि 25,400 रूपये व्यय हुई है। इस तरह खरीदी केन्द्र प्रभारी श्री सुरजसिंह मण्डलोई से राषि वसूल कर तत्काल सेवा सहकारी समिति मर्यादित रिछफल के संस्पेंस खाते में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा पुनासा में चालान जमा कर किये जाने के निर्देष दिए है ताकि भविष्य में परिवहनकर्ता को भुगतान किया जा सके। 

No comments:

Post a Comment