AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 March 2017

नर्मदा मिषन अभियान अंतर्गत बैठक सम्पन्न

नर्मदा मिषन अभियान अंतर्गत बैठक सम्पन्न

खण्डवा 31 मार्च, 2017 -  कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक की अध्यक्षता में नर्मदा मिषन अभियान की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती नायक ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नर्मदा मिषन अभियान अंतर्गत 14 अप्रैल 2017 से नर्मदा किनारे के सभी क्षेत्रों में जहां सरकारी भूमि एवं निजी भूमि पर वनमण्डलाधिकारी की मदद से वृक्ष लगाये जाने के निर्देष दिये। सभी अनुभाग के अधिकारियों से स्पष्ट रूप में कहा गया कि जो शासकीय व्यक्ति काम नहीं करता उसकी जानकारी तत्काल मुझे सौंपे तथा उसे पनिष करने हेतु लिखा जाये। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को निर्देषित किया कि अपने-अपने क्षेत्र की जनपदों में आंगनवाड़ियों का निरीक्षण करें। अगर किसी कारण से आंगनवाड़ी नहीं खुल रही है तो उसकी जानकारी ले और उसे तत्काल खुलवाई जाए तथा रसोईयों के भुगतान की कार्यवाही की जाये। कलेक्टर ने जिले में आयोजित होने वाले हरियाली उत्सव के संबंध में भी स्पष्ट शब्दों में कहा कि तलाबों के पालों पर , खदानों में , आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूलों एवं छात्रावासों में पेड़ लगाये एवं उनको जीवित रखने हेतु प्रयास करें। पौधे के संरक्षण के बारे में बताया कि ड्रिप मषीन पर फोकस ज्यादा किया जाये जिससे पौधे के पास जमीन में नमी बनी रहे। कलेक्टर ने निर्देष दिए कि किसान मित्रो से वचन पत्र भरवाकर उन्हें सब्सिडी पर ड्रिप लाइन दिलवाये जिससे पौधों में पानी देने में आसानी होगी।
कलेक्टर ने निर्देष दिए कि गांवों में जाकर जानकारी ले कि कौन सा नाला बंद हो गया है, नाला चालू कराकर उसके किनारों पर भी वृक्षारोपण करावाया जाये। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा स्कूलों में संतरा तथा मुनगा के प्लांटेषन पर जोर दिया तथा बताया कि इसे नंदन वन फलोद्यान योजना के तहत प्लांटेषन करें। वन विभाग को वन समिति से बांस लगाने के बारे में भी निर्देष दिये। 
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभागों को भी बताया कि जहां जहां इन विभागों की सड़के बन रही है सड़कों के दोनों ओर वृक्षारोपण किया जाये। आपने बताया कि ओंकार पर्वत ओंकारेष्वर में मुख्यमंत्री जी का 25 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य है। जब भी मुख्यमंत्री जी ओंकारेष्वर आयेंगे वहां पर सभी एसडीएम अपने अपने अनुभाग के वृक्षारोपण की जानकारी देंगे। कलेक्टर ने स्वच्छता मिषन एवं परिवार पर चर्चा में बताया कि ग्रामीण महिलाओं का रक्षा दल बनवाया जाये। 
उपसंचालक कृषि द्वारा बताया गया कि ग्रामोदय अभियान अंतर्गत कृषि रथ का भी आयोजन किया जाएगा जो एक दिन में दो पंचायतों में जायेगा और कृषकों से चर्चा करेगा। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को कहा कि एनव्हीडीए की बैठक लेकर पानी की बर्बादी रोकी जाए।
ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा
         कलेक्टर ने निर्देष दिए कि अब जनपदों में भी टीएल होगी, जिसके प्रभारी संबंधित अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी होंगे। जो संबंधितों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। साथ ही जो उपयंत्री कार्य नहीं कर रहे है तथा अपने क्षेत्र के लोगों को मदद नहीं पहॅुंचा रहे है उनकी जानकारी लेकर फाईल बनाएं और कलेक्टर कोर्ट में पेसी हेतु निर्देषित करें।
कलेक्टर ने निर्देष दिए कि ग्रामों में सामाजिक स्तर पर बैठक लेकर बताये कि आगामी 29 अप्रैल को आखातीज के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत विवाह होंगे, जिसमें सामाजिक संस्थाएं अपने-अपने समाज के निर्धन परिवारों को एकत्रित कर जिन परिवारों में विवाह योग्य बालक बालिकाएं है का विवाह कराने हेतु पंजीयन कराये, जिससे हिन्दु-मुस्लिम दोनों समुदाय के विवाह योग्य बच्चों का विवाह हो सके। साथ ही सामाजिक स्तर पर समुदाय बनाकर स्वच्छता अभियान एवं टायलेट बनाने की बात भी कही। 
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल डामोर, अनुविभागीय अधिकारी हरसूद, पुनासा, खण्डवा एवं पंधाना , वनमण्डलाधिकारी वनमण्डल खण्डवा, डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर, सभी जनपदों के जनपद सीईओ तथा उपयंत्रीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment