AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 28 March 2017

गणगौर पर्व पर दिया जायेगा स्वच्छता का संदेश

गणगौर पर्व पर दिया जायेगा स्वच्छता का संदेश
प्रत्येक गांव में दिलाई जायेगी स्वच्छता की शपथ

खण्डवा 28 मार्च 2017 -  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र द्वारा बताया गया कि निमाड़ क्षेत्र में गणगौर पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस पर्व पर घरों को विशेष रूप से साफ व स्वच्छ किया जाता ह,ै अतः गणगौर पर्व के प्रारंभ के 3 दिन 29, 30 एवं 31 मार्च को जिले के प्रत्येक गांव में ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जायेगी। सीईओ जिला पंचायत डॉ. मिश्र द्वारा बताया गया कि इस संबंध में विस्तृत निर्देश जनपद पंचायत व ग्राम पंचायतों को जारी कर दिये गये है। प्रत्येक गांव में विभिन्न शासकीय विभागों के मैदानी अमले जैसे ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता, पटवारी, जनशिक्षक एवं सरपंचो को निर्देश दिये कि वह जनसमूह जिस स्थान पर गणगौर पर्व के लिये एकत्रित हो, वहंा पहुंच कर ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाये एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को शौचालय निर्माण करने व उसका उपयोग करने के लिये प्रेरित किया जाये। जिले के 712 गांव में पृथक-पृथक मैदानी कर्मचारियों की ड्युटी इस कार्य हेतु लगाई गई है। 

No comments:

Post a Comment