AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 28 March 2017

स्निप योजना के तहत प्रषिक्षण आयोजित

स्निप योजना के तहत प्रषिक्षण आयोजित

खण्डवा 28 मार्च, 2017 - स्निप योजना अन्तर्गत जिले की एकीकृत बाल विकास परियोजना, खालवा, पन्धाना तथा खण्डवा ग्रामीण अन्तर्गत 30 आईसीडीएस सेक्टर अंतर्गत संचालित कुल 810 आंगनवाड़ी केन्द्रों में आईसीटी-आरटीएम के तहत संचालनालय एकीकृत बाल विकास सेवा म.प्र. के माध्यम से कुल 810 एण्ड्राईड मोबाईल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराये जाने हेतु प्राप्त हुए है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आईडीएस-सीएएस का सेक्टर स्तरीय फेज-1 का 3 दिवसीय प्रषिक्षण संभाग स्तर पर प्रषिक्षण प्राप्त आईसीडीएस पर्यवेक्षको को दिया जाना है। 
  प्रथम फेज में उक्त प्रषिक्षण दो चरणों में आयोजित होगा, जिसमें प्रथम चरण 27 से 29 मार्च 2017 तथा द्वितीय चरण 30 मार्च से 01 अपै्रल 2017 की अवधि में आयोजित होगा।  प्रथम चरण का उक्त तीन दिवसीय प्रषिक्षण दिनांक दिनांक 27 से 29 मार्च 2017 की अवधि में कुल 15 आईसीडीएस सेक्टर मुख्यालयों पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें संबंधित सेक्टर की कुल 493 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एण्ड्राईड मोबाईल के माध्यम से रियल टाईम मानिटरिंग का प्रषिक्षण दिया जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment