AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 20 March 2017

गौरीकुंज में 55 जागरूक लोगों को दिया गया मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान

गौरीकुंज में 55 जागरूक लोगों को दिया गया मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान 

खण्डवा 20 मार्च 2017 -  यह बहुत शर्म की बात है कि आदमी बाबू बनकर पूरे गांव में घूमता रहे और घर की औरते, बहु, बेटियां खुले में शौच जाने के लिये मजबूर हो, यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे ने सोमवार को गौरीकुन्ज सभागृह में आयोजित मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही गई। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा खुले में शौच के सामाजिक, आर्थिक व पारिवारिक दुष्परिणाम भी बताये। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक द्वारा बताया गया कि गांव में स्वच्छता गांव वालों की जागरूकता से ही आ सकती है, जिले में जो भी गांव खुले में शौच से मुक्त हुये है उनमें उस गांव के जागरूक ग्रामीण, धार्मिक व सामाजिक संगठनो के लोगो एवं महिलाओं का विशेष योगदान रहा है। कलेक्टर श्रीमती नायक ने कहा कि जिन लोगों को स्वच्छता सम्मान दिया जा रहा है उनसे अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेना चाहिये कि वह उनके गांव को स्वच्छ बनाये एवं गांव को खुले में शौच की कुरूति से मुक्त कर सम्मानित हो। 
कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा डाॅ. वरदमूर्ति मिश्र द्वारा मुख्यमंत्री सम्मान समारोह की अवधारणा एवं खुले में शौच के दुष्परिणामों से सभी को अवगत कराया गया। ज्ञात हो कि 20 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 55 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, इन 55 व्यक्तियों में जिले स्तर से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था की 2 प्रतिनिधी सुरेखा दीदी एवं शक्ति दीदी को भी उनकी संस्था के विशेष सहयोग के लिये सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री नारायण माण्डले जनपद सदस्य हरसूद, धर्मेन्द्र राठौर सरपंच ग्राम पंचायत उमरदा आदि के द्वारा बताया गया कि किस प्रकार उनके द्वारा ग्रामीणांे को समझाईस दी जाकर उनके गांव को खुले में शौच से मुक्त किया गया है एवं ग्रामीणो को समझाने के दौरान क्या-क्या समस्याए आती है एवं किन व्यक्तियांे एवं संस्थाओं को इस मिशन से जोडने पर अच्छे परिणाम प्राप्त किये जा सकते है। कार्यक्रम का संचालन श्री आलोक जोशी द्वारा एवं आभार प्रदर्शन जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन शीतल सिंह द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment