AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 10 March 2017

होली व रंगपंचमी पर कानून व्यवस्था के लिए एसडीएम को सौंपी जिम्मेदारी

होली व रंगपंचमी पर कानून व्यवस्था के लिए एसडीएम को सौंपी जिम्मेदारी

खण्डवा 10 मार्च, 2017 - आगामी दिनों में मनाये जाने वाले रंगपंचमी, धुलेन्डी व होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने सभी एसडीएम को जिम्मेदारी सौंपी है। जारी आदेष के अनुसार एसडीएम के अलावा अन्य कार्यपालिक दण्डाधिकारी व जिला अधिकारियों की ड्यूटी भी शांति व्यवस्था के लिए लगाई गई है। खण्डवा शहर के लिए एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा के साथ सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एम.एस. भटोरे, उप संचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री सी.के. शाह एवं उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री षिरीष मुंषी को नियुक्त किये गये है। इसके अलावा खण्डवा शहर में तहसीलदार श्री अभिषेक शर्मा , डिप्टी कलेक्टर श्री अरविंद चौहान, श्रीमती उषा सिंह , कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री एस.के. जैन व अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इन सभी अधिकारियों को निर्देष दिये गये है कि वे समय - समय पर होने वाली घटनाओं की जानकारी जिला दण्डाधिकारी व अपर जिला दण्डाधिकारी को देते रहे। त्यौहारों पर कानून व्यवस्था संबंधी सभी कार्यो के लिए अपर कलेक्टर डॉ. वरदमूर्ति मिश्र को प्रभारी बनाया गया है। 

No comments:

Post a Comment