AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 30 March 2017

गणगौर पर्व पर गावों में दिया जा रहा है स्वच्छता का संदेश

गणगौर पर्व पर गावों में दिया जा रहा है स्वच्छता का संदेशआयोजित की जा रही है स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता चौपाल

खण्डवा 30 मार्च, 2017 - गणगौर पर्व के प्रांरभिक तीन दिवसों में जिले के प्रत्येक गांव में स्वच्छता संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। गणगौर के प्रथम एवं द्वतीय दिवस जिले के लगभग 500 गांवों में स्वच्छता रैली, स्वच्छता संवाद के कार्यक्रम आयोजित किये गये। इन कार्यक्रमों के पूर्व कई पंचायतों में ग्रामीणों द्वारा कूडे़ कचरे की साफ-सफाई भी की गयी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा डॉ. वरदमूर्ति मिश्र द्वारा बताया गया कि गणगौर पर्व से नववर्ष की शुरूवात होती है और यदि वर्ष के प्रारंभ में ही हम स्वच्छता से स्वयं को जोडे़गे तो पूरे वर्ष स्वच्छता को धारण किये रहेंगे, अतः गांव में सम्पूर्ण स्वच्छता हेतु ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये ये आयोजन किये जा रहे है। सीईओ जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि इन आयोजनों में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं गायत्री परिवार, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान के साथ-साथ जन स्वास्थ्य रक्षकों के संगठन द्वारा भी समुचित सहयोग दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि आयोजनों में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर स्वच्छता के लिये कार्य किये गये। गांव में महिलाओं व पुरूषों द्वारा वृह्द रैलियां आयोजित की गयी व रैली के अंत में एक निश्चित स्थान पर एकत्रित होकर स्वच्छता पर संवाद किया गया।
 स्वच्छता पर आधारित संवाद में मुख्य रूप से ग्रामीणों को खुले में शौच के दुष्परिणाम बताये गये एवं उन्हें शौचालय निर्माण करवाने एवं उसका उपयोग सुनिश्चत करने के लिये प्रेरित किया गया। 

No comments:

Post a Comment