AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 7 March 2017

समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए निरीक्षण दल गठित

समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए निरीक्षण दल गठित

खण्डवा 07 मार्च, 2017 - रबी उपार्जन वर्ष 2017-18 के समर्थन मूल्य पर गेंहू का उपार्जन करने के संबंध में राजस्व अधिकारियों को उनके खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण हेतु नियुक्त किया गया। कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने निर्देष दिए कि निरीक्षण दल गेहूं खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करके निर्धारित प्रारूप में वस्तुस्थिति का प्रतिवेदन प्रति सप्ताह टी.एल. बैठक में प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही मौके पर क्रेता व विक्रेता के विवादों का निराकरण भी करेंगे। खण्डवा तहसील क्षेत्र में निरीक्षण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शाष्वत शर्मा, तहसीलदार श्री अभिषेक शर्मा, नायब तहसीलदार अरविन्द पाराषर , नायब तहसीलदार श्री उदयसिंह मण्डलोई एवं सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्री पवन वास्केल को नियुक्त किया गया। इसी प्रकार पंधाना क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती प्रियंका गायेल, नायब तहसीलदार पंधाना श्री सुन्दरलाल ठाकुर एवं पुनासा क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी पुनासा श्रीमती शीतला पटले, नायब तहसीलदार मूंदी श्री रमेष चौधरी , तहसीलदार पुनासा श्री विजय प्रकाष सक्सेना को नियुक्त किया गया। इसी तरह नया हरसूद क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी हरसूद श्री क्षीतिज सिंघल , तहसीलदार हरसूद श्री सखाराम यादव, नायब तहसीलदार खालवा श्री एम.एस. राजपूत को नियुक्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment