AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 23 March 2017

तीन दिवसीय उद्यमिता उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

तीन दिवसीय उद्यमिता उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

खण्डवा 23 मार्च, 2017 -   षासकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्था खण्डवा में भूतपूर्व प्रषिक्षणार्थियों एवं अंतिम सेमेस्टर के प्रषिक्षणार्थी के लिये तीन दिवसीय उद्यमिता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सफल उद्यमी में जरूरी गुण ए बाजार सर्वेक्षण, कारोबार स्थापित करने हेतु अवसर को पहचानने जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अंत्यव्यवसाय विकास निगम के प्रबंधक श्री फ्रेंकलिन ने षासन द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाष डाला। इसी क्रम में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री मजहर हाषमी द्वारा सरकारी योजनाओं एवं उद्योग स्थापित करने के लिये आवष्यक विभागों की अनुमति विषय पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंतिम दिन खण्डवा के अग्रणी उद्यमी श्री आलोक सेठी संचालक हिन्दुस्तान अभिकरण द्वारा एक सफल उद्यम की स्थापना, संचालन पुंजी विभाजन एवं स्वयं के द्वारा हिन्दुस्तान अभिकरण को स्थापित करने के अवसर एवं कठनाईयों से अवगत कराया गया। आर.एस.ई.टी.;बैक आंफ इडियाद्ध के संचालक श्री गजरे द्वारा बैंक से ऋण संबंधित जानकारी विस्तार से दी गई। कार्यक्रम में जिले के लगभग 150 आई.टी.आई. प्रषिक्षणार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य श्री हितेषी सुरागे ने सभी विषेषज्ञों एवं प्रषिक्षणार्थियों का आभार व्यक्त किया। 

No comments:

Post a Comment