AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 6 March 2017

प्रधानाचार्यो की मासिक बैठक में स्वच्छता का संदेष

प्रधानाचार्यो की मासिक बैठक में स्वच्छता का संदेष

खण्डवा 04 मार्च, 2017 - सरस्वती षिषु मंदिर के प्रधानाचार्यो (ग्रामीण) की मासिक बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. वरदमूर्ति मिश्र शामिल हुये। बैठक में आमन्त्रण हेतु जिला प्रमुख नरेन्द्र योगी को धन्यवाद दिया और षिक्षक समाज की रीढ़ बताते हुय कहा गया कि एक षिक्षक षिक्षा व संस्कार का देवता होता है। उसका पावर अपने छात्रों को सर्वांगीण रूप से विकसित करने में दें। साथ ही बताया गया कि षिक्षक का कार्य कदापि छोटा नहीं होता है जो षिक्षक अपने कार्य के प्रति निष्ठावान व कत्र्तव्य बद्ध है कभी स्वयं को कमजोर न समझे।
साथ ही स्वच्छ भारत मिषन अंतर्गत समाज एवं समुदाय को जोड़ने हेतु अपनी कल्पना रखी। अन्य जुड़े हुये युवा मण्डल , महिला मण्डल, संयोजक मण्डल को स्वच्छ भारत मिषन से जोड़ते हुये समस्त षिक्षकों ने अपनी अपनी सहभागिता हेतु स्वयं स्वीकृति प्रदान की। बैठक में संस्था के सचिव श्री सुधिर देषपाण्डे , अध्यक्ष श्री ब्रम्हानन्द जी पाराषर, एवं जिला पंचायत से श्रीमती शीतल सिंग , जिला समन्वयक भी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment