AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 7 March 2017

सभी विभाग एकीकृत रूप से कार्य करें - कलेक्टर श्रीमती नायक

सभी विभाग एकीकृत रूप से कार्य करें - कलेक्टर श्रीमती नायक

खण्डवा 07 मार्च, 2017 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती नायक ने सी. एम. हेल्प लाईन, पी. जी. सेल,  जन शिकायत निवारण, जनसुनवाई और अन्य मुद्दो पर चर्चा करते हुये लंबित प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने और सी.एम.हेल्प लाईन पोर्टल में फोटो अपलोड करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने प्रत्येक विभागीय अधिकारी से बजट आवंटन, कार्य, प्रगति और लंबित कार्यो की जानकारी लेने के साथ ही निर्देश दिये कि समय सीमा में लक्ष्य पूर्ति करें तथा यह प्रयास करें कि कोई भी आवंटन लेप्स न हो। उन्होंने स्वरोजगार योजनाओं में धीमी गति पर संबंधित अधिकारियों को माह मार्च में लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्रीमती नायक ने कहा कि आम जनता के लिये कार्य करना सभी अधिकारियों का परम दायित्व है, अतः कार्य में किसी प्रकार की उदासीनता न बरतें। उन्होंने यू.आई.डी.प्रोजेक्ट के अंतर्गत आई.ई.सी. फंड, प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत रोड निर्माण करने, किसानों की आयु दुगुनी करने, राजस्व विभाग की प्रति माह होने वाली वीडियों कांफ्रेंस में उपस्थित रहकर निर्देशों का पालन करने, आदिवासियों के हित की राशि में भ्रष्टाचार नही होने देने, अतिक्रमण हटाने, राजस्व के किसी प्रकरण को लंबित नही रखने आदि के निर्देश दिये।  
बैठक में कलेक्टर श्रीमती नायक ने कहा कि जिन विभागों की अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण लंबित है उनका निराकरण शीघ्र करें। उन्होंने कहा कि 8 मार्च 2017 से 8 मार्च 2018 तक महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए स्वरोजगार मेले लगाये और उसमें निवेष की क्या संभावनाएं है तलाषे और कार्यवाही करें। उन्होंने ई गवर्नेस प्रभारी अनिल चंदेल को निर्देष दिए कि इलेक्षन ऑफिस सहित सभी विभागीय कर्मचारियों को कम्प्यूटर एवं नेट बैकिंग का प्रषिक्षण दिलाना सुनिष्चित करें। बैठक मंे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल डामोर, मुख्य वन संरक्षक श्री एस.के. सिंह सहित जिले के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment