AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 7 March 2017

राज्य स्तर से आये प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया अपशिष्ट प्रबंधन का प्रशिक्षण

राज्य स्तर से आये प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया अपशिष्ट प्रबंधन का प्रशिक्षण
जलकुंआ पंचायत का भ्रमण कर बनायी गयी ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की विस्तृत कार्ययोजना

खण्डवा 07 मार्च 2017 -  स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आयोजित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की 2 दिवसीय कार्यशाला के समापन दिवस 7 मार्च को सभी प्रतिभागियों द्वारा पंधाना जनपद की ग्राम पंचायत जलकुंआ का भ्रमण कर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की विस्तृत कार्ययोजना बनायी गयी। उक्त जानकारी देते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खडवा डॉ वरदमूर्ति मिश्र द्वारा बताया गया कि उक्त कार्ययोजना जिले में खुले में शौच से मुक्त हो चुकी सभी ग्राम पंचायतों में बनायी जाना है अतः राज्य स्तर से आये हुये स्टेट रिर्सोस पर्सन श्री देवेन्द्र उपासनी एवं श्री विजय मिश्रा द्वारा ग्राम पंचायत जलकुंआ में सभी प्रतिभागियों को समुह की सहभागिता से अपशिष्ट प्रबंधन की किस प्रकार कार्ययोजना बनायी जाये इसका प्रशिक्षण दिया गया। 
जलकुंआ भ्रमण के दौरान सभी प्रतिभागियों को 4 समूहों मंे बांटा गया एवं प्रत्येक समूह को घरों में भेजकर सर्वे करवाया गया कि गांव में किस प्रकार का अपशिष्ट एकत्रित हो रहा है एवं उसके निपटान के लिये किन स्थलों का चयन किया जा सकता है। घरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत में ग्राम का नक्शा बनाया गया एवं ग्रामीणों को एकत्रित कर धार्मिक स्थल, शासकीय भवन, पेयजल स्त्रोंतों, व गंदगी वाले स्थलों को चिन्हित किया गया। चिन्हाकन उपरांत यह बात सामने आयी की जलकुंआ में आंगनवाडी भवन एवं हनुमान मंदिर के समीप सबसे अधिक पानी का भराव है। नक्शे में स्थल चिन्हाकन के उपरांत गांव में किस प्रकार की संरचनाओं का निर्माण ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन के लिये किया जाना चाहिये इसका प्रशिक्षण राज्य स्तरीय प्रशिक्षों द्वारा दिया गया। गांव के भ्रमण के उपरांत प्रशिक्षण स्थल पर सभी समूहों द्वारा जलकुआं पंचायत की अपशिष्ट प्रबंधन की कार्ययोजना का प्रजेन्टेशन दिया गया एवं बताया गया कि जलकुंआ में कुल कितने भू नाडेप, सार्वजनिक नाडेप, सोखता गढढे, नाली निर्माण, पुरानी नाली सुधरीकरण के कार्य किये जाना है साथ ही गांव में कितनी कचरा पेटी, ट्रायसायकल आदि की आवश्यकता होगी इसकी गणना भी की गयी। ग्राम पंचायत भ्रमण एवं कार्यशाला में ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ विभाग, कृषि विभाग, महिला बाल विकास एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment