AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 7 March 2017

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वरोजगार मेले आयोजित होंगे

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वरोजगार मेले आयोजित होंगे

खण्डवा 07 मार्च, 2017 - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय महिला स्वरोजगार व रोजगार मेलों का आयोजन 8 मार्च को पुलिस ग्राउण्ड में किया गया है। कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने निर्देष दिए कि मेले के आयोजन के पूर्व विभिन्न विभागों, उद्योंगों, शासकीय, स्थानीय अषासकीय संस्थानों, कम्पनियों आदि में महिलाओं के लिए रोजगार के क्या अवसर है का डाटा कलेक्षन किया जाये। इसके अलावा उन्होंने डाटा कलेक्षन को अलग-अलग वर्गो में विभाजित कर तैयार किये जाने जैसे कृषि , उद्योग, शासकीय, अषासकीय  संस्थान, रोजगार, स्वरोजगार, लघु उद्योग, कौषल उन्नयन आदि पदों व अवसरों के लिए अर्हता अनुसार महिलाओं का पंजीयन किया जाना है। 
कलेक्टर श्रीमती नायक ने कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी महाप्रबंधक, जिला एवं व्यापार उद्योग केन्द्र को निर्देष दिए कि रोजगार, स्वरोजगार मेले में काउण्टर बनाये जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि अपने अपने विभागीय काउण्टर लगायें जिसमें महिलाओं उद्यमियों को विभागीय प्रषिक्षण, उद्यमिता के संबंध में समस्त आवष्यक जानकारी हो। सभी विभाग आवष्यक द्वारा पोस्टर, पम्पलेट इत्यादि भी इस अवसर वितरित किये जाये। साथ ही विभागीय योजनाओं का लाभ लेने की इच्छुक महिलाओं का रजिस्ट्रेषन भी अत्यावष्यक रूप से किया जावे ताकि आगामी वर्ष में इन  महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिया जा सके। 

No comments:

Post a Comment