कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने गणेष गौषाला चौराहे पर हटवाया अतिक्रमण
खण्डवा 6 जुलाई,2015 - गुरू पूर्णिमा के अवसर पर दादाजी धाम पर बड़ी संख्या में आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंदौर बायपास रोड को 25 जुलाई तक पूर्ण कराने तथा रोड निर्माण मंे बाधक बनने वाले अतिक्रमणों को हटवाने के निर्देष कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने दिए है। उन्होंने आज इंदौर बायपास रोड के चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा गणेष गौषाला चौराहे पर हुए अतिक्रमण को अपने समक्ष नगर निगम अमले के माध्यम से जेसीबी मषीन से हटवाया। उन्होंने उपस्थित नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे.जोषी व कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देष दिए कि बायपास रोड निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए तथा मार्ग निर्माण में बाधक बनने वाले सभी अतिक्रमणों को तत्काल जेसीबी के माध्यम से हटाया जाये। इस दौरान एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा, तहसीलदार श्री अभिषेक शर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने मौके पर उपस्थित विद्युत कंपनी के इंजिनियर को अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों के विद्युत कनेक्षन आज ही कटवाने तथा नीची विद्युत लाईनों को ऊॅचा करवाने के निर्देष भी दिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को सड़क निर्माण में बाधक बनने वाले वृक्षों को भी विधिवत अनुमति लेकर हटवाने की हिदायत दी।
टीप - फोटोग्राफ संलग्न है।
No comments:
Post a Comment