14 जुलाई को पेंषन प्रकरणों के निराकरण के लिए आयोजित होंगे षिविर
खण्डवा 6 जुलाई,2015 - कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने-अपने मुख्यालय पर 14 जुलाई मंगलवार को गरीब हितग्राहियों के पेंषन प्रकरणों के निराकरण के लिए विषेष षिविर आयोजित करें। इन षिविरों के स्थान व तारीख का ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिवों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि माह अप्रैल की पेंषन गरीब हितग्राहियों के खाते में जमा करा दी गई है। इसके बावजूद यदि किसी हितग्राही के खाते में पेंषन जमा न होने संबंधी समस्या हो तो संबंधित व्यक्ति इन षिविरों में उपस्थित होकर अपनी षिकायत दर्ज करा सकते है।
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देष दिए कि उनके क्षेत्र में जितने पेंषन हितगा्रहियों के खाते पोस्ट ऑफिस में है उनके बारे में यह सुनिष्चित कर लें कि पोस्ट ऑफिस द्वारा हितग्राही के खाते में पेंषन की राषि जमा की गई है अथवा नहीं। बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि शासन के नए निर्देषों के तहत अब सामाजिक सुरक्षा व वृद्धावस्था पेंषन केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल परिवारों को ही मिलेगी। एपीएल सूची में शामिल परिवारों को अब यह पेंषन नहीं दी जायेगी। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देष दिए कि एपीएल हितग्राहियों को शासन के इन नए प्रावधानों की जानकारी षिविर में दी जाये तथा उनकी पासबुक पर एपीएल होने के कारण अपात्र परिवार संबंधी सील लगाई जाये। बैठक में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जिला परियोजना समन्वयक को निर्देष दिए कि जाति प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए सभी स्कूली विद्यार्थियों से आवेदन प्राप्त कर लोक सेवा केन्द्रों पर जमा करायें। उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंषन योजना की जनपद व नगरीय निकायवार प्रगति की समीक्षा की।
टीप - फोटोग्राफ संलग्न है।
No comments:
Post a Comment