स्व. किषोर कुमार के जन्म दिवस पर आयोजित होंगे संगीतमय कार्यक्रम
किषोर कुमार सांस्कृतिक प्रेरणा मंच की बैठक सम्पन्न
खण्डवा 6 जुलाई,2015 - हिन्दी फिल्मों के जाने माने पार्ष्व गायक स्वर्गीय किषोर कुमार का जन्म दिवस आगामी 4 अगस्त को जिले में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। इस आयोजन के लिए किषोर कुमार सांस्कृतिक प्रेरणा मंच की साधारण सभा की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि किषोर कुमार के जन्म दिवस को इस तरह मनाया जाए कि लोग आने वाले वर्षो में उसे याद रखे। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. महेेन्द्र सिंह सिकरवार, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा व उप पुलिस अधीक्षक यातायात सहित विभिन्न अधिकारी व सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष श्री रवि चावला व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
बैठक में तय किया गया कि खण्डवा के साथ-साथ खरगोन, बड़वानी व बुरहानपुर के प्रतिभागी भी किषोर कुमार के जन्म दिवस पर आयोजित गायन प्रतियोगिता में शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता तीन वर्गो में आयोजित होगी। प्रथम वर्ग में 18 वर्ष तक आयु के प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे। इसका प्रवेष शुल्क 200 रूपये रहेगा, इस वर्ग के प्रथम विजेता को 5555 रूपये का नगद पुरूस्कार दिया जाएगा। । द्वितीय वर्ग में 18 वर्ष से 30 वर्ष तक आयु के प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे। इसका प्रवेष शुल्क 300 रूपये रहेगा, इस वर्ग के प्रथम विजेता को 7777 रूपये का नगद पुरूस्कार दिया जाएगा। तृतीय वर्ग में 30 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे। इसका प्रवेष शुल्क 500 रूपये रहेगा , इस वर्ग के प्रथम विजेता को 11111 रूपये का नगद पुरूस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए ऑडिषन केवल खण्डवा में ही 23 व 24 जुलाई को होंगे। आगामी 4 अगस्त को सुबह किषोर कुमार की समाधि पर श्रृद्धांजली कार्यक्रम आयोजित होगा। रात्रि में मण्डी प्रागंण में किषोर म्यूजिकल नाईट का कार्यक्रम आयोजित होगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिकरवार ने इस अवसर पर सुझाव दिया कि किषोर कुमार के जन्म दिवस व पुण्य तिथि पर नगर के छविगृहों में किषोर कुमार से जुड़ी फिल्मों का प्रदर्षन किया जाये। बैठक में एसडीएम श्री शर्मा सहित कुल 2 नए सदस्यों को सांस्कृतिक मंच की साधारण सभा में सदस्य के रूप में शामिल करने का अनुमोदन भी किया गया।
टीप - फोटोग्राफ संलग्न है।
No comments:
Post a Comment