AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 6 July 2015

डिजिटल इंडिया व ई-गवर्नेस विषय पर जिला स्तरीय कार्यषाला सम्पन्न

डिजिटल इंडिया व ई-गवर्नेस विषय पर जिला स्तरीय कार्यषाला सम्पन्न



खण्डवा 6 जुलाई,2015 - जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी खण्डवा द्वारा डिजिटल इण्डिया सप्ताह के अन्तर्गत आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलास्तरीय ई-गवर्नेंस कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज का युग सूचना प्रौद्योगिकी का युग है। सूचना प्रौद्योगिकी से हमें अनेकों सुविधाएं घर बैठे मिलने लगी है। आज सूचना प्रौद्योगिकी हमारी अनिवार्य आवष्यकता है, यदि हम सूचना प्रौद्यागिकी के साधनो को नही अपनायेगे तथा समय के साथ नहीं चलेंगे तो हम पिछड़ जायेंगे। इस कार्यषाला में पुलिस अधीक्षक डॉ. एम.एस. सिकरवार, अपर कलेक्टर श्री एस.एस. बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत एवं अन्य समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यषाला के प्रारंभ में कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल द्वारा समस्त जिला अधिकारियों को डिजिटल भारत की अवधारणा एवं आवष्यकता पर प्रकाष डालते हुए विभागीय एप्लिकेषन्स के बेहतर उपयोग एवं ज्ञान होने की अनिवार्यता बताई और जिला अधिकारियांे से प्रष्नोत्तर किये। कार्यषाला में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री प्रदीप पाटीदार द्वारा जिले में एनआईसी के माध्यम से चल रहे विभिन्न एप्लिकेषन्स के बारे में सभी को अवगत कराया, साथ ही जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस द्वारा डिजिटल इण्डिया की विभिन्न एप्लिकेषन के बारे में लाइव डेमो के साथ प्रषिक्षण दिया गया।
         कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इंटरनेट पर एक क्लिक करते ही दुनिया के किसी भी कोने की कोई जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने इस अवसर पर बताया कि अब ई-गवर्नेस के साथ साथ एम-गवर्नेस का युग आ गया है क्योंकि अधिकांष सूचनाएं व जानकारी मोबाईल एप्प के माध्यम से उपलब्ध है। इसके साथ ही मोबाईल एप्प हमारे जीवन की अनेकों समस्याओं के निराकरण में भी मददगार है। रेल्वे टिकट, टेलीफोन, बिजली बिल, टेक्सी बुकिंग, आदि में मोबाईल बहुत उपयोगी है। प्रदेष सरकार ने हाल ही में एमपी मोबाईल एप्प भी लॉन्च किया है। जिला ई-गवर्नेस प्रबंधक श्री अंकित सिंह पवार ने कार्यषाला में डिजिटल लॉकर के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आम नागरिक अपना आधार नंबर का उपयोग कर वेबसाइट   ीजजचरू//कपहपजंससवबामत.हवअ.पद/ पर अपना डिजिटल लॉकर अकाउंट बना सकते है तथा अपने डिजिटल लॉकर अकाउंट में आम नागरिक अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे पैनकार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, अंकसूची, वोटर आईडी आदि सुरक्षित रख सकते हैं। 
टीप - फोटोग्राफ संलग्न है।

No comments:

Post a Comment