AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 8 June 2015

लघु ग्रामोद्योग स्थापना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

लघु ग्रामोद्योग स्थापना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

खण्डवा 8 जून,2015 - मध्यप्रदेष खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से प्रदेष में संचालित सूक्ष्म, लघु, एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मध्यप्रदेष शासन की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। इस योजना का उद्देष्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लघु उद्योगों की स्थापना कर रोजगार के अवसर प्रदान करना है। 
प्रबंधक ग्रामोद्योग ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मार्जिन मनी अनुदान 25 से 35 प्रतिषत दी जा रही है, योजना में उत्पादन इकाई हेतु अधिकतम रूपये 25 लाख तथा सेवा क्षेत्र में अधिकतम रूपये 10 लाख ऋण स्वीकृत किये जाते है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जीवन यापन करने वाले कारीगर, षिल्पियों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। योजना के तहत रूपये 10 हजार से 5 लाख तक की इकाई लागत तक के ऋण स्वीकृत किये जाते है। जिसमें अनुदान इकाई लागत का सामान्य को 15 प्रतिषत एवं अन्य सभी को 30 प्रतिषत एवं अधिकतम 2 लाख शेष ऋण पर 5 प्रतिषत ब्याज अनुदान 5 वर्ष तक प्रदाय प्रदाय किया जाता है।
इसी प्रकार माटीकला बोर्ड की श्रीयादे माटीकला योजना अंतर्गत मिट्टी का कार्य करने वाले हितग्राहियों के भी आवेदन आमंत्रित किये जाते है। प्रबंधक ग्रामोद्योग ने बताया कि आवेदक जो योजना के दिषा निर्देषों के पात्र है, वे संबंधित जिले में प्रबंधक, खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत कार्यालय खण्डवा में आवेदन पत्र जमा कर सकते है तथा योजनाओं का विस्तृत विवरण मध्यप्रदेष खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की वेबसाईट htt://www.mprualindustries.gov.in /khadiboard/khadiweb.html  पर देख सकते है।
क्रमांक/42/2015/598/षर्मा  

No comments:

Post a Comment