16 जून से 16 जूुलाई तक जिले में मनाया जाएगा बाल सुरक्षा माह
खण्डवा 8 जून,2015 - शासन के निर्देषानुसार 16 जून से 16 जुलाई तक जिले में बाल सुरक्षा माह मनाया जायेंगा। इस आयोजन के लिए जिले के सभी सेक्टर सुपरवाईजर का एक दिवसीय बाल सुरक्षा माह के तहत् प्रशिक्षण आयोजित किया गया । इस प्रषिक्षण में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राकेश खेड़ेकर द्वारा बाल सुरक्षा माह अंतर्गत दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई व रिपेार्टिंग प्रपत्रों की जानकारी दी गई एवं कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाल सुरक्षा माह के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दी जायेगी । इस माह के दौरान 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन सिरप पिलाई जायेगी, जो बच्चे छुट जाते है उनका षतप्रतिषत टीकाकरण किया जायेगा एवं उनकी वृद्धि निगरानी की जायेगी । साथ ही टीकाकरण अधिकारी डॉ. खेड़ेकर ने दस्त रोग के बचाव के लिए ओर.आर..एस. और जिंक गोली का सेवन की विधि बताई।
इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में जिला मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मण्डलोई ने कहा कि बाल सुरक्षा माह के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाओं का सभी हितग्राहियों को सेवाअेंा का लाभ मिले इस हेतु अभियान प्रारंभ होने के पूर्व अपने-अपने क्षेत्र में विभिन्न माध्यमों के व्दारा अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जावें । उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत विटामिन-ए की खुराक भी दी जावेगी। उन्होंने कहा कि विटामिन ए के पिलाने से बच्चों रोग प्रतिरोध क्षमता में वृद्धि होती है, शरीर का संक्रमण और बीमारी से बचाव होता है, वृद्धि में विकास में सहायता करता है, त्वचा और आंखों को स्वस्थ रखता है, रतोन्धी से बचाव, एनिमिया नियंत्राण में सहायक, मजीलस एवं दस्त रोग से होने वाली मृत्यु को रोकता है ।
क्रमांक/41/2015/597/षर्मा
No comments:
Post a Comment