AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 10 June 2015

प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने लिया कृषि महोत्सव का जायजा

प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने लिया कृषि महोत्सव का जायजा
अधिकारियों की बैठक ली तथा कृषि क्रांति रथ व कृषि मेले का किया निरीक्षण




खण्डवा 10 जून,2015 - मध्य प्रदेष शासन संस्कृति, धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने आज खण्डवा जिले में कृषि महोत्सव के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का जायजा लिया। उन्होंने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में कृषि,  सहकारिता, पषुपालन, उद्यानिकी विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक लेकर अबतक कृषि महोत्सव की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बैठक में निर्देष दिए कि जिले में किसानों को मिट्टी परीक्षण कराने तथा जैविक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया जाये ताकि खेती लाभ का धंधा बन सके। इस दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री अमित तोमर , एसडीएम पंधाना सुश्री रजनी सिंह, एसडीएम पुनासा बी.कार्तिकेयन, आत्मा के परियोजना संचालक श्री सोलंकी , उपसंचालक पषु चिकित्सा व उपसंचालक उद्यानिकी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। प्रमुख सचिव श्रीवास्तव ने तीन दिवसीय कृषि मेले का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहॉं लगाए गए स्टालो पर जाकर कृषि उद्यानिकी विभाग की गतिविधियों की जानकारी ली। श्री श्रीवास्तव ने पुनासा विकासखण्ड के गांव हरबंषपुरा में जाकर कृषि क्रांति रथ का निरीक्षण किया तथा किसानों को उन्नत बीज के पेकेट वितरित किए।
प्रमुख सचिव संस्कृति, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास श्री श्रीवास्तव ने सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्री बघेल को निर्देष दिए कि सर्वे कर यह जानकारी पता लगाये की जिले मंे कितने मंदिर शासन द्वारा संधारित है। उन्होंने शासन द्वारा संधारित मंदिरों की भूमि पर उद्यानिकी गतिविधियां प्रारंभ करने के भी निर्देष दिए है। उन्होंने निर्देष दिए कि किसानों के खेतो की मिट्टी का परीक्षण कराने के लिए प्रेरित किया जाये। प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव ने निर्देष दिए कि फसल कटाई प्रयोगों में उद्यानिकी फसलों को भी शामिल किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को निर्देष दिए कि बैंको से नोड्यूज प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले किसानों से शपथ पत्र न लेते हुए स्वप्रमाणिकरण के आधार पर उन्हें नोड्यूज दिए जाये। 
प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव ने इस दौरान पुरानी कृषि उपज मण्डी में आयोजित तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले में भी किसानों से चर्चा की। उन्होंने मेले में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल का भी निरीक्षण किया। पुनासा विकासखण्ड के ग्राम हरबंषपुरा में प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव ने चार किसानों को अन्नपूर्णा योजना के तहत रियायती दर पर मक्के के उन्नत बीज के पेकेट वितरित किए। इस दौरान किसानों को नाडेप टांके तैयार करने तथा जैविक कीटनाषक तैयार करने के बारे में कृषि विषेषज्ञों ने जानकारी दी। 
क्रमांक/50/2015/607/षर्मा

No comments:

Post a Comment