AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 10 June 2015

कृषि क्रांति रथ आज जिले के 21 गॉवों का दौरा कर किसानों को करेंगे जागरूक

कृषि क्रांति रथ आज जिले के 21 गॉवों का दौरा कर किसानों को करेंगे जागरूक

खण्डवा 10 जून,2015 - कृषि महोत्सव के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में किसानों को जैविक खेती और कृषि की आधुनिकतम तकनीकों की जानकारी देने के लिए कृषि क्रांति रथो का भ्रमण जारी है। यह रथ प्रत्येक दिन 3 ग्राम पंचायतों में जाकर किसानों को जागरूक कर रहे है। रथो के साथ कृषि वैज्ञानिक व उन्नत कृषक भी इन पंचायतों का दौरा कर किसानो को खेती की नई-नई उपयोगी बातें बता रहे है। इसी क्रम में 11 जून को कृषि क्रांति रथ खण्डवा विकास खण्डवा के राईखुटवाल, भामगढ़, व रामपुरा का दौरा करेंगे। इसी तरह कृषि क्रांति रथ पंधाना विकास खण्ड के ग्राम बडगांव पिपलौद, चीचखेड़ा, जिरवन, बाबली, अंजनगांव, व घाटाखेडी, छैगॉवमाखन के ग्राम सिरसौद, निहारवाडी व बरखेडी, खालवा के ग्राम पटाल्दा रन्हई, खोरदा, पाडल्या, जामन्याखुर्द, देवेलीकलां व नामापुर, पुनासा के ग्राम गौल सैलानी, करोली व नेतनगांव ग्रामों का दौरा करेंगे। 
क्रमांक/52/2015/609/षर्मा

No comments:

Post a Comment