AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 15 April 2014

चेक पोस्ट नाके पर तैनात ईश्वर शिन्दे के स्थान पर वेणुराघवसिंह मीरे नियुक्त

चेक पोस्ट नाके पर तैनात ईश्वर शिन्दे के स्थान पर वेणुराघवसिंह मीरे नियुक्त

खण्डवा (14 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन, 2014 के सुचारू संचालन के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चेक पोस्ट नाकों पर पैसा, शराब, शस्त्र आदि की चैकिंग करने के लिये अधिकारियों की नियुक्त स्थैतिक निगरानी दल में की गई थी। जिसमें की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने संसोधन करते हुए मोरटक्का चेकपोस्ट नाके पर नियुक्त उपवनक्षेत्रपाल सामान्य वन मंडल खंडवा के स्थान पर उपवनक्षेत्रपाल कार्यालय सामान्य वनमंडल मांधाता वेणुराघवसिंह मीरे को तैनात कर दिया है। 
क्रमांक: 102/2014/639/वर्मा

No comments:

Post a Comment