AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 23 April 2014

मतदाताअ¨ं क¨ वैकल्पिक दस्तावेज प्रस्तुत करने की सुविधा

मतदाताअ¨ं क¨ वैकल्पिक दस्तावेज प्रस्तुत करने की सुविधा

खण्डवा (23 अप्रैल, 2014) - प्रदेश में ल¨कसभा चुनाव में तीसरे अ©र अंतिम चरण के लिए मतदान 24 अप्रैल क¨ खंडवा संसदीय क्षेत्र में में ह¨गा। ऐसे मतदाता जिनका नाम एवं फ¨ट¨ व¨टर लिस्ट में शामिल हैं किन्तु उनके पास ऐपिक कार्ड नहीं है त¨ वे वैकल्पिक दस्तावेज के जरिये मतदान कर सकेंगे। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने बताया कि ऐसे मतदाता क¨ मतदान की सुविधा देने के लिये वैकल्पिक दस्तावेज प्रस्तुत किये जाने की सुविधा दी है। आय¨ग ने निर्देश में कहा है कि वैकल्पिक दस्तावेज प्रस्तुत करने की सुविधा उन्हीं मतदाता क¨ ह¨गी, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है। तीसरे चरण में खण्डवा अ©र बैतूल में 24 अप्रैल क¨ प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान ह¨गा। 
                          वैकल्पिक दस्तावेज में मतदाता अपने स्वयं का पासप¨र्ट, ड्रायविंग लायसेंस, केन्द्रीय, राज्य सरकार के कार्यालय, सार्वजनिक सेक्टर इकाइयाँ, सार्वजनिक लिमिटेड कम्पनी का कार्मिक परिचय पत्र, बैंक अथवा डाकघर द्वारा फ¨ट¨ सहित जारी पासबुक, पेन कार्ड, आधार कार्ड, एमपीआर के अधीन आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, श्रम मंत्रालय की य¨जना के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड अ©र फ¨ट¨ सहित पेंशन दस्तावेज एवं अधिकृत व¨टर स्लिप ज¨ आय¨ग के निर्देशानुसार जारी की गई शामिल हैं। इनमें से क¨ई एक प्रस्तुत कर मतदाता मतदान कर सकता है। 
                          इसके अलावा अप्रवासी भारतीय ज¨ पासप¨र्ट के आधार पर निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हुए हैं, क¨ मतदान केन्द्र में केवल उनके मूल पासप¨र्ट के आधार पर ही पहचाना जायेगा अ©र किसी अन्य पहचान दस्तावेज से नहीं। 
क्रमांक: 164/2014/701/वर्मा

No comments:

Post a Comment