AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 25 April 2014

स्वीप एवं जनमंच के मतदाता जागरूकता अभियान का रहा प्रभावी असर बहिष्कार की सूचना वाले ग्राम रोशनहार, तिरदंाजपुर एवं भमौरी में भी हुआ बेहतर मतदान

स्वीप एवं जनमंच के मतदाता जागरूकता अभियान का रहा प्रभावी असर

बहिष्कार की सूचना वाले ग्राम रोशनहार, तिरदंाजपुर एवं भमौरी में भी हुआ बेहतर मतदान

खण्डवा (25 अप्रैल, 2014) - स्वीप एवं जनमंच द्वारा चलाये गये मतदाता जागरूकता अभियान का लोकसभा निर्वाचन-2014 पर प्रभावी असर रहा। संसदीय क्षेत्र खंडवा में पहली बार रिकार्ड तोड़ मतदान 71.10 प्रतिशत् हुआ, जो पिछले लोकसभा चुनाव में हुए मतदान से 11.16 अधिक है। वहीं चुनाव के बहिष्कार की गंुज वाले गाँव में भी रिकार्ड तोड़ मतदान हुआ है। 
लोकसभा निर्वाचन-2014 के मद्देनजर स्वीप एवं जनमंच द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया गया। स्वीप कमेटी के अध्यक्ष एवं सी.ई.ओ. जिला पंचायत अमित तोमर, जिला जनसम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, जिला लोकसेवा प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह जादम, नोडल आॅफिसर ए.के.विजयवर्गीय, खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला, प्रोफेसर एस.के.मालवीय, जिला चिकित्सालय मीडिया अधिकारी व्ही.के.मंडलोई, जिला पंचायत मीडिया अधिकारी अभिषेक तिवारी आदि द्वारा सुनियोजित एवं रणनीतिक कदम उठाकर मतदान का प्रतिशत् बढ़ाने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता के मार्गदर्शन मेें अभिनव एवं अनुठे प्रयास किये गये। 
जनमंच द्वारा युवा अनुराग बंसल की ‘‘जागो मतदाता जागो’’ पुस्तिका का प्रकाशन एवं वितरण किया गया। गणेश कानड़े, अनुराग बंसल एवं नारायण फरकले, चंद्रकांत साण्ड एवं मनोज सोने द्वारा शहर की विभिन्न उच्च शैक्षणिक संस्थाओं जैसे माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय कन्या महाविद्यालय, कर्मवीर विद्यापीठ पत्रकारिता महाविद्यालय, सांई पैरामेडीकल काॅलेज, संगीत महाविद्यालय खंडवा एवं शासकीय महाविद्यालय हरसूद सहित अन्य महाविद्यालयोें में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। युवा छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई गई और काव्यपाठ के माध्यम से उन्हें प्रेरित किया गया। मतदान का महत्व भी बताया गया। 
इसी तारतम्य में जिला प्रशासन द्वारा जिले में तीन मेगा इवेंट आयोजित किये गये। जिसमें कैण्डल मार्च से हस्ताक्षर अभियान, वृहद मानव श्रंृखला और मेगा जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें विभिन्न शासकीय विभागों सहित नागरिकों ने भाग लिया। घण्टाघर चैक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जहाँ शहर के नागरिकों ने हस्ताक्षर कर मतदान का संकल्प लिया। स्टेडियम ग्राउण्ड पर ‘‘वोट फाॅर नेशन’’ शीर्षक से मानव श्रंृखला भी बनाई गई। जिसमें शहर के सभी महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों सहित जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था। 
मतदान के दो दिन पूर्व एस.एन.काॅलेज से नगर निगम प्रांगण तक विशाल मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी एवं आम नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। रैली के समापन पर स्वीप समिति अध्यक्ष एवं सी.ई.ओ. जिला पंचायत अमित तोमर एवं चुनाव पे्रक्षक सुरेश कुमार सिन्हा ने मतदान की शपथ भी दिलाई। मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये एक अनुठे प्रयास के रूप में इंदौर से मंगाया गया गुब्बारा और उस पर लिखा मतदान का नारा विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। बस स्टैण्ड क्षेत्र में लगाया गया यह गुब्बारा हर आने-जाने वाले को अपनी ओर आकर्षित कर मतदान की प्रेरणा देते रहा।
सम्पूर्ण मतदाता जागरूकता अभियान में रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल मण्डलोई के निर्देशन में रोटरी क्लब एवं क्लब की युथ विंग रोटरेक्ट द्वारा भी विभिन्न प्रयास किये गये। 
क्रमांक: 182/2014/720/वर्मा

No comments:

Post a Comment