AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 20 April 2014

योग शिविर की अनुमति से पहले संस्थाओं की छानबीन के निर्देश शर्तों के उल्लंघन का आयोग ने माँगा ब्यौरा

योग शिविर की अनुमति से पहले संस्थाओं की छानबीन के निर्देश
शर्तों के उल्लंघन का आयोग ने माँगा ब्यौरा

खण्डवा (20 अप्रैल 2014) -  भारत निर्वाचन आयोग के संज्ञान में आया है कि कुछ स्थानों पर अराजनैतिक योग शिविर आयोजित करने की अनुमति लेने के बाद शर्तों का उल्लंघन करते हुए आयोजन का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिये किया गया। आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारियों को ऐसे निर्देश देने को कहा है कि शिविर की अनुमति देने से पहले उन्हें आयोजित करने वाली संस्थाओं की छानबीन कर ली जाये, ताकि इन शिविरों का राजनैतिक इस्तेमाल न हो सके। यदि कोई संस्था, आयोजक या भागीदार पहले आयोजन की शर्तों का उल्लंघन कर चुके हैं, तो उन्हें शिविर आयोजित करने की अनुमति न दी जाये। पूर्व में भी यदि इस प्रकार का उल्लंघन हुआ है तो संस्था तथा मंच पर आसीन व्यक्ति के नाम सहित उसका ब्यौरा तत्काल ईमेल, फेक्स आदि से आयोग को भेजा जाये।
क्रमांक: 133/2014/670/वर्मा

No comments:

Post a Comment