AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 21 April 2014

तीसरे चरण के चुनाव के लिए 22 अप्रैल की शाम 6 बजे थमेगा चुनाव प्रचार निर्देशों का उल्लंघन होने पर कारावास का प्रावधान

तीसरे चरण के चुनाव के लिए 22 अप्रैल की शाम 6 बजे थमेगा चुनाव प्रचार
निर्देशों का उल्लंघन होने पर कारावास का प्रावधान

खण्डवा (21 अप्रैल, 2014) -  मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के 10 संसदीय क्षेत्र में 24 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्ति शाम 6 बजे के 48 घण्टे पहले चुनाव प्रचार थम जायेगा। राजनैतिक दल और उम्मीदवार 22 अप्रैल को शाम 6 बजे तक ही चुनाव प्रचार एवं सभाएँ आयोजित कर सकेंगे। 
22 अप्रैल को शाम 6 बजे प्रतिबंध लगने के बाद राजनैतिक दल एवं उम्मीदवार निर्वाचन के संबंध में कोई सार्वजनिक सभा या जुलूस का आयोजन नहीं करेंगे और न ही उसमें उपस्थित होंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने पर दो वर्ष तक के कारावास अथवा अर्थदण्ड का प्रावधान है।
मध्यप्रदेश में 24 अप्रैल को तीसरे चरण में 10 ससंदीय क्षेत्र में विदिशा, देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खण्डवा और बैतूल में प्रातरू 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
क्रमांक: 142/2014/679/वर्मा

No comments:

Post a Comment