AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 28 April 2014

निर्वाचन आयोग द्वारा विकास कार्यों पर पाबंदी में आंशिक शिथिलता

निर्वाचन आयोग द्वारा विकास कार्यों पर पाबंदी में आंशिक शिथिलता

खण्डवा (28 अप्रैल, 2014) - भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश में राज्य शासन के सभी सामान्य प्रशासनिक कार्य और विकास कार्यों को जारी रखने की अनुमति प्रदान की है। यह अनुमति मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद दी गई है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है। सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक निर्वाचन सम्पन्न करवाने के कार्य से जुड़े किसी भी कर्मचारी का स्थानांतरण नहीं किया जायेगा। निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के साथ मंत्रियों अथवा अन्य किसी राजनैतिक कार्यकर्ताओं द्वारा समीक्षा बैठक नहीं की जा सकेंगी। बहरहाल यह गतिविधियाँ उन जगहों में नहीं हो सकेंगी जहाँ पुनर्मतदान होना है।
क्रमांक: 199/2014/737/वर्मा 

No comments:

Post a Comment