AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 25 April 2014

बहिष्कार की सूचना वाले ग्रामों में स्वीप एवं जनमंच के विशेष प्रयास लाये रंग रोशनहार में औसतन सर्वाधिक रहा मतदान प्रतिशत्

बहिष्कार की सूचना वाले ग्रामों में स्वीप एवं जनमंच के विशेष प्रयास लाये रंग
रोशनहार में औसतन सर्वाधिक रहा मतदान प्रतिशत्

खण्डवा (25 अप्रैल, 2014) - न्यूनतम मतदान एवं चुनाव बहिष्कार की पूर्व सुचना वाले गाँवों में स्वीप समिति एवं जनमंच संस्था द्वारा विशेष प्रयास किये गये। युवा कवी अनुराग बंसल, साथी गणेश कानड़े, चंद्रकांत साण्ड, मनोज सोने, एवं नारायण फरकले एवं नोडल आॅफिसर प्रचार एस.के.मालवीय द्वारा पंधाना विधानसभा के ग्राम रोशनहार, खंडवा विधानसभा के तिरंदाजपुर (कालज्याखेड़़ी) एवं मांधाता विधानसभा के ग्राम भमौरी में पहुँचकर मतदाताओं को मतदान के लिये समझाईश दी गई। यहाँ मतदाताओं को गणेश कानड़े द्वारा मतदान का महत्व बताया गया। वहीं युवा कवी अनुराग बंसल द्वारा ‘‘जागो मतदाता जागो’’ काव्यपाठ कर प्रेरणा दी गई थी। ग्रामीणों को समझाईश के बाद मतदान की शपथ भी दिलाई गई। हस्ताक्षर अभियान में भी उन्होंने भाग लिया। इसका परिणाम 24 अप्रैल को हुए मतदान में दिखाई दिया। जो इस प्रकार है -
§ ग्राम रोशनहार में 386 मतदाता हैं जिसमें से 200 पुरूष एवं 186 महिला मतदाता शामिल है। जिनमें से 174 पुरूष और 147 महिला मतदाताओं ने समेत कुल 321 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जो कि 83.16 प्रतिशत् रहा।
§ इसी प्रकार ग्राम तिरजंदाजपुर में भी 83.74 प्रतिशत् मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। उल्लेखनीय है कि तिरंदाजपुर मेें 353 पुरूष व 348 महिला मतदाता समेत कुल 701 मतदाता है। जिनमें से 313 पुरूष व 274 महिला मतदाताओं समेत कुल 587 मतदाताओं ने मतदान किया। 
§ इसी प्रकार ग्राम भमौरी में 70.82 प्रतिशत् मतदान हुआ। जिसमें कुल 466 मतदाताओं में से 330 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 165 पुरूषों एवं 165 महिलाओं ने वोट डाले। 
क्रमांक: 181/2014/719/वर्मा

No comments:

Post a Comment