AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 23 April 2014

विधानसभावार ए.आर.ओ. की सहायतार्थ चैकिंग प्रभारी नियुक्त ई.वी.एम. संचालन में होने वाली कठिनाईयों को करेंगे दूर जिले की चारों विधानसभाओं के लिये बारह चैकिंग प्रभारी किय तैनात

विधानसभावार ए.आर.ओ. की सहायतार्थ चैकिंग प्रभारी नियुक्त
ई.वी.एम. संचालन में होने वाली कठिनाईयों को करेंगे दूर
जिले की चारों विधानसभाओं के लिये बारह चैकिंग प्रभारी किय तैनात

खण्डवा (23 अप्रैल 2014) - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव, 2014 के लिये गठित मतदान दलों के सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिये नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा आज मतदान दिवस 24 अप्रैल को विधानसभवार सहायक रिटर्निंग आॅफिसर को सहयोग के लिये चैकिंग प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। श्रीमती गुप्ता ने बताया है कि ए.आर.ओ. की सहायतार्थ नियुक्त चैकिंग प्रभारी आवश्यकतानुसार मतदान केन्द्रों पर इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.) के संचालन में होने वाली कठिनाईयों को दूर करेंगे। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गुप्ता ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175-मांधाता के लिये प्राचार्य आर.एस.निगवाल, प्राचार्य शब्बीर बोहरा तथा प्राचार्य एस.एस.ठाकुर को, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 176-हरसूद के लिये सहायक प्राध्यापक एच.एल.मरावी, सहायक प्राध्यापक एम.एल.भोरगा तथा एच.एस.जामोद को, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 177-खंडवा के लिये वरिष्ठ व्याख्याता केशव पाराशर, सहायक प्राध्यापक डाॅ.एस.एस.डाबर तथा सहायक प्राध्यापक डाॅ.व्हाय.के शुक्ला को तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 178-पंधाना के लिये प्राचार्य आर.के.जैन, प्राचार्य बी.एस.डाबर तथा सहायक प्राध्यापक कुलदीप सिंह फरे को तैनात किया है।              
 क्रमांक: 160/2014/697/वर्मा

No comments:

Post a Comment