AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 15 April 2014

पंधाना एवं हरसूद के उड़नदस्ता दल में किया आंशिक संशोधन

पंधाना एवं हरसूद के उड़नदस्ता दल में किया आंशिक संशोधन

खण्डवा (14 अप्रैल, 2014) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 के अंतर्गत विधानसभा पंधाना तथा हरसूद के लिये निर्वाचन व्यय की निगरानी के तहत् गठित उड़नदस्ता दल में आंशिक संशोधन किया गया है। 
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गुप्ता ने विधानसभा पंधाना के लिये गठित उड़नदस्ता दल में संशोधन करते हुए उपवनमंडलाधिकारी पश्चिमी कालीभित वनमंडल के.एस.मसराम के स्थान पर रेंजर अनुसंधान एवं विस्तार वृत खंडवा आर.आर.आरसे को नियुक्त किया है। वहीं विधानसभा हरसूद के दल में संशोधन करते हुए रेंजर अनुसंधान एवं विस्तार वृत ख्ंाडवा आर.आर.आरसे के स्थान पर उपवनमंडलाधिकारी पश्चिमी कालीभित वनमंडल खंडवा के.एस.मसराम को नियुक्त कर दिया है। 
क्रमांक: 101/2014/638/वर्मा

No comments:

Post a Comment