AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 22 December 2020

खालवा ब्लॉक में विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए लगेंगे शिविर

 खालवा ब्लॉक में विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए लगेंगे शिविर

खण्डवा 22 दिसम्बर, 2020 - खालवा विकासखण्ड में दिव्यांगजनों के विकलांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण बनवाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती अनुभा जैन ने बताया कि ये शिविर ग्राम रोशनी में 28 दिसम्बर को, खारकलां में 29 दिसम्बर को तथा खालवा में 30 दिसम्बर को आयोजित होंगे। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इन शिविरों की तिथि व स्थान के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए निर्देश दिए है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इन शिविरों में चिकित्सकों का दल तैनात करने के लिए भी कहा है, ताकि विकलांगजनों का मौके पर ही स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके विकलांगता प्रमाण पत्र तैयार कर वितरित किए जा सकें। 

No comments:

Post a Comment