AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 21 December 2020

कोविड-19 वैक्सीन के संबंध में जिला स्तरीय प्रषिक्षण सम्पन्न

 कोविड-19 वैक्सीन के संबंध में जिला स्तरीय प्रषिक्षण सम्पन्न

खण्डवा 21 दिसम्बर, 2020 - कोविड-19 की वैक्सीन के लिये जिला स्तरीय प्रषिक्षण जिला चिकित्सालय स्थित सिविल सर्जन सभाकक्ष में दिया गया। प्रशिक्षण में सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास, बीपीएम, बीसीएम, बीईई को सोमवार को डब्ल्यू.एच.ओ. सर्वेलेंस ऑफिसर डॉ. राहुल कामले ने प्रजेंटेषन के माध्यम से कोविड टीकाकरण के संबंध में समझाया। प्रषिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार, डीएचओ डॉ. एन.के. सेठिया, डीपीएम डॉ. षिवराजसिंह चौहान, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्रीमती नविता उपस्थित थे। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्वेलेंस ऑफिसर डॉ. राहुल कामले ने प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 के टीकाकरण एवं वैक्सिन के रख-रखाव के संबंध में कोल्ड चैन, वैक्सीन स्टोरेज फोकल पाईंट, आदि के बारे में बताया। डॉ. कामले ने कहा कि बीएमओ अपने अपने विकासखण्ड के अधीनस्थ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रषिक्षण देने का कार्य करेगें। उन्होंन बताया कि इसके लिए सूक्ष्म कार्य योजना बनाकर कार्य किया जावे ताकि वैक्सीन देने का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न किया जा सकें। प्रथम चरण यह कोविड वैक्सीन फ्रंट लाईन के वर्कर्स को दी जायेगी। प्रशिक्षण में उपस्थित विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को टीकाकरण से प्रतिकूल प्रभाव के संबंध में जानकारी भी दी गई।

No comments:

Post a Comment