फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित
खण्डवा 22 दिसम्बर, 2020 - पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह ने कोतवाली थाने के 2 फरार आरोपी रामला भील निवासी बरखेड़ा जिला धार तथा गुलाब भील निवासी काकेरी जिला धार पर 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। जो भी व्यक्ति इन आरोपियों को गिरफ्तार कराने में मदद करेगा या इन्हें गिरफ्तार कराने के लिए जरूरी सूचना देगा उसे यह पुरूस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा। इनाम के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक खण्डवा का होगा। इन अपराधियों से संबंधित सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 0733-2222690 तथा 7049101036 या नगर पुलिस अधीक्षक खण्डवा के मोबाइल नम्बर 9479994703 पर दी जा सकती है।
No comments:
Post a Comment