25 से 27 दिसम्बर तक मण्डी में कपास की खरीदी बंद रहेगी
खण्डवा 22 दिसम्बर, 2020 - 25 दिसम्बर को क्रिसमस एवं 27 दिसम्बर को रविवार अवकाश है। साथ ही जीनिंग फैक्ट्री में कपास का ज्यादा स्टाक हो जाने से भारतीय कपास निगम ने 25 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक खण्डवा मंडी में कपास की खरीदी बंद रखने का निर्णय लिया है। कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव श्री जे.के. चौधरी ने बताया कि व्यापारियों ने भी इन तिथियों में अवकाश रखने की मांग की है। इन कारणों को ध्यान में रखते हुए 25 से 27 दिसम्बर तक खण्डवा कृषि उपज मण्डी में भारतीय कपास निगम व व्यापारियों की नीलामी बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि अनाज की नीलामी भी चतुर्थ शनिवार अर्थात 26 दिसम्बर को बंद रहेगी।
No comments:
Post a Comment