AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 22 December 2020

7 मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रू. की आर्थिक मदद स्वीकृत

 7 मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रू. की आर्थिक मदद स्वीकृत

खण्डवा 22 दिसम्बर, 2020 - राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा से जानमाल की हानि होने पर प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाती है। अनुविभागीय अधिकारी पंधाना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र पिता राधेश्याम निवासी ग्राम पोखकला, मनोज पिता राजू निवासी टाकलीकला, पुष्पाबाई पति रमेशचन्द्र एवं शांति पिता रमेशचंद निवासी ग्राम बगमार, रामसिंग पिता वेस्ता निवासी ग्राम बोरगांव बुर्जुग, नारायण सिंह पिता शिवनथसिंह निवासी ग्राम दिवाल तथा जितेन्द्र पिता हरसिंग निवासी ग्राम बमनपुरी तहसील झिरन्या जिला खरगोन की गत दिनों पानी में डूबने व अन्य तरह की प्राकृतिक आपदाओं के कारण मृत्यु हो गई थी। मृतकों के परिवार के निकटतम सदस्य को राजस्व पुस्तक परिपत्र के संशोधित प्रावधानों के तहत 4-4 लाख रू. की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

No comments:

Post a Comment