AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 3 June 2020

9 से 16 जून तक 78 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी हायर सेकेण्डरी परीक्षा

9 से 16 जून तक 78 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी हायर सेकेण्डरी परीक्षा

खण्डवा 3 जून, 2020 - माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के शेष रहे विषयों की परीक्षाएं 9 जून से प्रारंभ होकर 16 जून तक जिले के निर्धारित 78 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंशी ने बताया कि जिले में सेंट थामस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहारी नाका खण्डवा परीक्षा केन्द्र कन्टेन्मेंट क्षेत्र में होने के कारण उसके स्थान पर श्री अरविंद कुमार नितिन कुमार सिविल लाइन्स खण्डवा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इस परीक्षा केन्द्र पर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजकुण्ड, फिशर बॉयज खण्डवा एवं श्री गुरूनानाक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अध्ययनरत नियमित परीक्षार्थी परीक्षाएं देंगे। जिले में अन्य जिलों से विस्थापित किये गये जिन परीक्षार्थियों ने खण्डवा जिले से 25 मई से 28 मई के मध्य आवेदन पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत किये गये हैं ऐसे छात्रों ने जहॉं परीक्षा केन्द्र चाहा गया हैं उन्हें उसी विकासखण्ड के परीक्षा केन्द्रों में समाहित किया गया है। ऐसे 300 विद्यार्थी है, मात्र 4 विद्यार्थी जो दृष्टि बाधित दिव्यांग के रूप में आवेदन पत्र भरे गये है उन्हें सेंट जोन्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़गांव भीला रोड खण्डवा केन्द्र दिया गया है। 
जिला शिक्षा अधिकारी श्री रघुवंशी ने बताया कि परीक्षार्थियों की जिज्ञासा, परेशानियों के निदान के लिए श्री रायचन्द्र नागड़ा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 0733-2246194 एवं मोबाइल नम्बर 9753453334 व 9926019044 पर प्रातः 7 बजे से सायं 7 बजे तक परीक्षार्थी या पालक सम्पर्क कर सकते है। परीक्षार्थियों के लिए निम्न निर्देश एवं नियम का बंधन रहेगा - सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से एक घंटे पूर्व केन्द्र में उपस्थित होना होगा। उन्हें थर्मल स्क्रीनिंग कराना होगी, मास्क पहनना अनिवार्य होगा, केन्द्र में आते जाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, यदि परीक्षार्थी को सर्दी-खांसी जुकाम या अन्य कोई तकलीफ हो तो वे परीक्षा केन्द्राध्यक्ष को इस बाबत सूचना देंगे। दिव्यांग परीक्षार्थियों को अपने लेखक की व्यवस्था पूर्व से करनी होगी, प्रत्येक परीक्षार्थी यदि अपनी स्वयं की पानी की बोतल साथ लावेंगे, तो सुविधा होगी। सभी केन्द्रों को सेनेटाइज कराया जा रहा है, केन्द्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था, पानी एवं साबुन की व्यवस्था रहेगी तथा सेनेटाइजर भी रहेगा। पानी के डिस्पोजल गिलास की व्यवस्था रहेगी। 

No comments:

Post a Comment