जिला चिकित्सालय में मरीज के साथ केवल एक ही अटेंडर रह सकेगा
खण्डवा 3 जून, 2020 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने निर्देश दिए है कि जिला चिकित्सालय में मरीजों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन कराया जायें, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे। सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि जिला चिकित्सालय में सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन कराने के उद्देश्य से यह व्यवस्था की गई है कि प्रत्येक मरीज के साथ एक अटेंडर को ही जिला अस्पताल में प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों से अपील की है कि वे अपने आपको कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें तथा मरीज व अटेंडर दोनों ही मास्क लगाकर अस्पताल में प्रवेश करें तथा अस्पताल में इधर उधर न थूके। डॉ. जुगतावत ने नागरिकों से अपील की है कि सर्दी खांसी जुकाम एवं बुखार आने पर जिला अस्पताल के फीवर ओपीडी में अपना स्वास्थ्य परीक्षण करायें तथा यदि डॉक्टर्स कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दें तो अवश्यक टेस्ट करायें।
No comments:
Post a Comment