आईसीआईसीआई बैंक ने जिला पंचायत में मास्क व सेनेटाइजर भेंट किये
खण्डवा 3 जून, 2020 - आईसीआईसीआई बैंक खंडवा के शाखा प्रबंधक जयदीप पाटीदार, बैंकिंग रिलेशनशिप अधिकारी अभिजीत जाधव एवं विशाल साकल्ले द्वारा जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री परीक्षित झाड़े को बुधवार को कार्यरत सभी कर्मचारियों के वितरण हेतु 400 मास्क, 100 लीटर हैंड सैनिटाइजर, 400 हैंड ग्लव्स भेंट किए।

No comments:
Post a Comment