AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 18 June 2020

राज्य बाल श्री कला प्रतियोगिता के लिए 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन करें

राज्य बाल श्री कला प्रतियोगिता के लिए 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन करें

खण्डवा 18 जून, 2020 -  ऑनलाइन राज्य बाल श्री कला प्रतियोगिता का आयोजन संभागीय जवाहर बाल भवन में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 2 आयु वर्ग 5 से 10 वर्ष एवं 11 से 18 आयु वर्ग के बच्चे शामिल हो सकते है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती अंशुबाला मसीह ने बताया कि कविता, कहानी, आलेख, चित्रकला, हस्तकला, मूर्तिकला, संगीत, नृत्य, अभिनय विषय में रुचि रखने वाले सृजनशील बच्चे जवाहर बाल भवन की वेबसाइट www.jawaharbalbhawanbhopal.com पर जाकर अपना पंजीयन करके ऑनलाइन इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। विजेता बच्चों को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 20 जून 2020 तक आयोजित की गई है। उन्होंने अपील की है कि कविता, कहानी, आलेख, चित्रकला, हस्तकला, मूर्तिकला, संगीत, नृत्य, अभिनय जैसी विधाओं में रुचि रखने वाले बच्चों के आवेदन ऑनलाइन भरवाकर उन्हें प्रतियोगिता में शामिल करायें।

No comments:

Post a Comment