AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 18 June 2020

स्कूल खोलने से पूर्व आमजनों से सुझाव आमंत्रित

स्कूल खोलने से पूर्व आमजनों से सुझाव आमंत्रित

खण्डवा 18 जून, 2020 - कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को मार्च 2020 से बंद कर दिया गया था। इस महामारी के नियंत्रण के पश्चात् शैक्षणिक संस्थाएँ पुनः प्रारंभ करने पर विचार किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शाला प्रारंभ करने के लिये आमजन से सुझाव आमंत्रित किये गये हैं। सुझाव के लिये शिक्षा विभाग के एजुकेशन पोर्टल पर http://educationportal.mp.gov.in/feedback/public/RegisterUser-aspÛ लिंक पर सत्र 2020-21 में शाला प्रारंभ करने के संबंध में विद्यार्थी, अभिभावकों, स्कूल प्रबंधन, एनजीओ, शिक्षाविद व कोई भी नागरिक अपने सुझाव दे सकते हैं। सुझाव देने के लिये अपना मोबाइल नम्बर फीड करना होगा। फीड किये गये मोबाइल नम्बर पर ओटीपी के वेरिफिकेशन होने पर व्यक्ति अपने सुझाव दे सकते हैं। एक मोबाइल नम्बर से एक ही बार सुझाव दर्ज किया जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment