उत्कृष्ट विद्यालय में 20 जून तक आवेदन के माध्यम से प्रवेश लें
खण्डवा 18 जून, 2020 - श्री रायचंद नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा में कक्षा 9 वी में उत्कृष्ट विद्यालय चयन परीक्षा वर्ष 2020 के परीक्षा परिणाम के आधार पर कक्षा 9 वी प्रवेश हेतु व कक्षा 10 वी अध्ययनरत संस्था के छात्रों हेतु कक्षा 11 वी में प्रवेश हेतु बनाए गए ऑनलाइन फॉर्म का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंशी द्वारा किया गया। श्री रायचन्द्र नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा के प्राचार्य श्री आर.के. सेन ने बताया कि वर्तमान में चल रहे कोरोना संक्रमण व स्कूलों में अवकाश को दृष्टिगत रखते हुये वर्तमान में प्रत्यक्ष रूप से आवेदन फार्म के माध्यम से छात्रों को 20 जून तक अपना प्रवेश सुनिश्चित करने की सुविधा प्रदान की है। श्री सेन ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 के परीक्षा परिणाम के आधार पर उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा में चयन हेतु मेरिट में स्थान पाने वाले छात्र अपने मोबाइल फोन के माध्यम से नीचे दी हुई लिंक https://surveyheart.com/form/ 5ed6132167d4f44a6f0485f5 पर जाकर प्रवेश फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है।
प्राचार्य श्री सेन ने बताया कि इस फॉर्म के साथ विद्यार्थी अपना आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, टीसी, आय प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक आदि अपलोड कर सकते है। श्री सेन ने बताया कि ऑनलाइन भरे फार्म के आधार पर छात्र को अस्थाई प्रवेश संस्था में दिया जायेगा व शाला प्रारंभ होने के उपरांत छात्र को सभी दस्तावेजों का परीक्षण संस्था में करवाना होगा। सभी दस्तावेज सही पाये जाने व निर्धारित फीस जमा करने के पश्चात छात्र को संस्था में स्थाई प्रवेश दिया जायेगा। श्री सेन ने बताया कि मेरिट सूची में चयनित छात्र फॉर्म ऑनलाइन करने के पूर्व उपरोक्त सभी दस्तावेज अपने पास तैयार रखे, जिससे ऑनलाइन फॉर्म भरने में आसानी होगी। श्री सेन ने मेरिट सूची में चयनित सभी विद्यार्थियों से अंतिम तिथि के पूर्व ही ऑनलाइन आवेदन कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
No comments:
Post a Comment