AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 3 March 2020

समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं के भण्डारण हेतु गोदाम मालिक प्रस्ताव दें

समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं के भण्डारण हेतु गोदाम मालिक प्रस्ताव दें  

खण्डवा 3 मार्च, 2020 - रबी विपणन वर्ष 2020-21 अंतर्गत मार्च माह के अंतिम सप्ताह से जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य प्रारंभ होना है। समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं के भण्डारण के लिए इच्छुक वेयर हाउस मालिक ऑन लाइन ऑफर mpwnrerhousing.com पर भेज सकते है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने बताया कि इच्छुक वेयर हाउस मालिक विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला खाद्य कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि जिन वेयर हाउस मालिक द्वारा ऑफर किया जा चुका है वे अपनी जानकारी foodoflkhd@nic.in पर मेल कर देवे।

No comments:

Post a Comment